WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

USFB Transgender Scholarship 2024: उज्जीवन लघु वित्त बैंक ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति में मिलेंगे स्टूडेंट्स को ₹60000 तक, आवेदन 30 नवंबर तक

USFB Transgender Scholarship 2024: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड द्वारा शुरू की गई उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने की एक पहल है इस पहल का मुख्य उद्देश्य USFB द्वारा संपूर्ण भारत में मेधावी और योग्य ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स को आर्थिक सहयोग देकर शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाना है जिससे की वह पद लिख कर अपना भविष्य संवार सके और देश की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे सके।

इस छात्रवृत्ति योजना में देश के सभी राज्यों के ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते है लेकिन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी वर्तमान समय में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ रहे हो, या फिर किसी गवर्नमेंट/प्राइवेट ओपन स्कूल अथवा ओपन यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले चुके हैं। यूएसएफबी स्कॉलरशिप योजना 2024 में योग के छात्र छात्राओं को 60,000 रूपये तक का शिक्षा योग प्रदान किया जाएगा।

USFB Transgender Scholarship 2024
USFB Transgender Scholarship 2024

USFB Scholarship Scheme के लिए अभ्यर्थी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं, इस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड द्वारा शुरू की गई Transgender Scholarships के लिए आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है।

USFB Transgender Scholarship 2024 Overview

Scheme OrganizationUjjivan Small Finance Bank Limited (USFB)
Name Of SchemeUSFB Transgender Scholarship
Apply ModeOnline
Last Date30 Nov 2024
BenefitsRs.24,000- 60,000/-
BeneficiaryTransgender School/College Student
StateAll India
CategoryTransgender School College Scholarship

USFB Transgender Scholarship 2024 Benefits

यूएसएफबी ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को शिक्षा में खर्च के हिसाब से न्यूनतम 24000 रूपये से 60000 रूपये तक का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। इस योजना में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को 24000 रूपये छात्रवृति दी जाएगी। जबकि UG/PG Course करने वाले कॉलेज स्टूडेंट्स को 60000 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

USFB Transgender Scholarship 2024 Benefits

Note: इस छात्रवृत्ति धनराशि का उपयोग उम्मीदवार Exam Fee, Admission Fee और Tuition Fee सहित अन्य विभिन्न शिक्षा संबंधित खर्चों के लिए कर सकेंगे।

USFB Transgender Scholarship 2024 Last Date

Ujjivan Small Finance Bank Transgender Scholarship 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए योग्य स्टूडेंट फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 तक इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

USFB Transgender Scholarship 2024 Eligibility Criteria

  • यूएसएफबी लिमिटेड ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति 2024 में केवल ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स आवेदन के लिए पात्र माने गए है।
  • लेकिन यह स्टूडेंट्स वर्तमान में कक्षा 9 से 12वीं तक की किसी क्लास में अध्ययनरत होने चाहिए।
  • और यदि स्कूल पढ़ाई पूरी कर चुके है तो सरकारी या निजी खुले स्कूलों अथवा खुले विश्वविद्यालयों में से किसी में भी स्नातक या स्नातकोत्तर (UG/PG) की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले लिया हो या अध्ययनरत हो।
  • छात्रों ने पिछली कक्षा में कम से कम 35% अंक प्राप्त किए हो।
  • आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 10,00,000 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए देश के किसी भी राज्य के स्कूल कॉलेज स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं।

Read Also – बिग ड्रीम स्कॉलरशिप में यूजी व पीजी के लिए ₹50000 का सहयोग

USFB Transgender Scholarship 2024 Document

USFB Transgender Scholarship Online Form लगाने के लिए स्टूडेंट्स के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10/12 की मार्कशीट (यदि हो)
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश का प्रमाणपत्र (कॉलेज/स्कूल आईडी कार्ड, शैक्षणिक शुल्क रसीद में से कोई एक)
  • किसी भी शैक्षणिक-संबंधित व्यय रसीदों की प्रति जैसे परीक्षा शुल्क, प्रवेश शुल्क, ट्यूशन शुल्क
  • पारिवारिक आय प्रमाणपत्र (आईटीआर/वेतन पर्ची/ संबंधित सरकारी प्राधिकरण द्वारा आय प्रमाण पत्र में से कोई एक)
  • आवेदक या माता-पिता का बैंक खाता विवरण
  • ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र
  • नाबालिग 18 वर्ष से कम आयु होने पर:
  • सरकार द्वारा जारी ट्रांसजेंडर पहचान पत्र
  • छात्र की ट्रांसजेंडर स्थिति की पुष्टि करने वाला स्कूल/कॉलेज से पत्र/प्रमाण पत्र
    छात्र जिस NGO से जुड़े है, उसका प्रमाण पत्र (यह मानते हुए कि एनजीओ अभिभावक के रूप में कार्य कर रहा है)।
  • 18 वर्ष और उससे अधिक के मामले में (वरीयता क्रम में):
  • सरकार द्वारा जारी ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड
  • छात्र की ट्रांसजेंडर स्थिति की पुष्टि करने वाला स्कूल/कॉलेज से पत्र/प्रमाणपत्र
  • एनजीओ से जारी प्रमाणपत्र
  • स्व-घोषणा प्रमाण के रूप में एनजीओ पत्र (यदि छात्र किसी एनजीओ में रहते हैं)
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply Online for USFB Transgender Scholarship 2024

यूएसएफबी ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति 2024 में ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र सभी स्टेप्स का ध्यानपूर्वक पालन करते हुए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए “Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 2 अपनी पंजीकृत आईडी से “Login” करें और इसके बाद ‘‘Application Form Page’ पर क्लिक करें।
    यदि आप नए पोर्टल पर पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो अपने ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी से पंजीकरण करके लॉगिन करें।
  • Step: 3 इसके बाद आप ‘USFB Transgender Scholarship 2024’ पर क्लिक करें।
  • Step: 4 इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ‘‘Start Application’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अब USFB ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step: 6 शैक्षणिक योग्यता अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेज स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 इसके बाद ‘Terms & Conditions’ स्वीकार करें पर क्लिक करके ‘Preview’ पर क्लिक करें।
  • Step: 8 अब यदि आपको आवेदन पत्र में भरे गए सभी डिटेल्स प्रिव्यू स्क्रीन पर सही ढंग से दिखाई दे रहे हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें।
  • Step: 8 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

USFB Transgender Scholarship 2024 Apply Online

USFB Transgender Scholarship Apply Click Here
Telegram ChannelClick Here

USFB Transgender Scholarship 2024 – FAQ,s

यूएसएफबी ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति 2024 की लास्ट डेट क्या है?

USFB Transgender Scholarship Yojana 2024 के लिए कक्षा 9 से 12 तक के छात्र और यूजी/पीजी के कॉलेज स्टूडेंट्स आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

यूएसएफबी ट्रांसजेंडर छात्रवृत्ति के लिए कौन कौन फॉर्म लगा सकते है?

USFB Transgender Scholarship Program में कक्षा 9 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के कोई भी ट्रांसजेंडर स्टूडेंट आवेदन करके न्यूनतम 24000 रूपये से 60000 रूपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment