SBI Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare 2024: आजकल किसी से भी पैसे उधार लेने का समय नहीं रहा है और यदि उधार मिल भी जाए तो उसके लिए आपको महिनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे ज्यादा आसान है एसबीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना। आपका बैंक खाता चाहे भी बैंक में खुला हुआ हो। आप फिर भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन ले सकते हैं। क्योंकि एसबीआई ने आपके लिए एक शानदार ऑफर के साथ पर्सनल लोन कस्टमाइज किया है।
आपको कहीं घूमने जाना हो या आपके घर में शादी हो, या कोई इमर्जेंसी घटना हुई हो अथवा आप कोई गाड़ी या घर खरीदना चाहते हैं इन सब के लिए आप कॉन्टैक्टलेस लेंडिंग प्लेटफॉर्म (CLP) के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज जमा करवाकर तुरन्त स्वीकृति के साथ एसबीआई पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपका बैंक खाता एसबीआई में खुला हुआ है तो इससे आपको और भी ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि आप YONO ऐप अथवा इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 24 घण्टे में कभी भी सिर्फ 4 स्टेप्स को पूरा अपनी सुविधानुसार तुरंत SBI Pre-approved Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान समय में, यह लोन केवल उन विशेष ग्राहक श्रेणी को दिया जा रहा है, जिन्हें एसबीआई ने पहले से डिफाइन्ड कुछ मापदंडों के आधार पर सलेक्ट किया गया है।
SBI Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare 2024 Highlight
Loan Supplier | State Bank Of India (SBI) |
SBI Personal Loan Amount | Minimum : Rs.24,000/- Maximum : Rs.20,00,000/- |
EMI Ratio less then | 50% |
Repayment Period | 6 month to 72 month (6 Years) |
Any Security | No Security, No Guarantor |
एसबीआई पर्सनल लोन क्या है?
एसबीआई पर्सनल लोन एक व्यक्तिगत लोन है जो ब्याह शादी, पार्टी, फंक्शन, छुट्टियां मनाने, घर बनाने, गाड़ी खरीदने या किसी भी व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए ले सकते हैं। SBI Personal Loan न्यूनतम 24000 हजार से अधिकतम 2000000 रुपये तक है। जिसे वापस चुकाने के लिए आपको कम से कम 6 महिने से 6 साल तक का समय दिया जाता है। इस लोन पर ब्याज दर लोन की राशि, लोन चुकाने की अवधि और समय पर निर्भर है।
SBI Personal Loan Interest Rates 2024 – एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दरें क्या है
एसबीआई पर्सनल लोन लेने के बाद पुनर्भुगतान करने की न्यूनतम अवधि 6 महीने रखी गई है। वहीं अधिकतम पुनर्भुगतान समय अवधि 72 महीने (6 वर्ष) रखी गई है। व्यक्तिगत ऋण के लिए आपसे ऋण राशि की 1.50% प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी। जो लोन राशि के अनुसार न्यूनतम 1000 और अधिकतम 15000 तक हो सकती है साथ ही जीएसटी भी शामिल है। एसबीआई पर्सनल लोन में विभिन्न प्रकार के ऋण शामिल हैं जिसके लिए वार्षिक ब्याज दर आप यहां देख सकते हैं।
SBI पर्सनल लोन के प्रकार | वार्षिक ब्याज दर |
Pre-approved Personal Loans (PAPL) to Non CSP Customers | 13.55%-14.05% |
SBI Xpress Lite | 12.05%-15.05% |
SBI Xpress Elite | 11.05%-11.80% |
SBI Xpress Credit Personal Loan | 11.05%-14.05% |
SBI Pension Loans | 11.20 % |
SBI Xpress Flexi | 11.30%-14.30% |
Xpress Credit Insta Top-up Loans | 12.15% |
SBI Quick Personal Loan | 11.30%-14.30% |
SBI Personal Loan Features & Benefits 2024
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन लेने पर आपको निम्नलिखित फायदे मिलते हैं इस लोन की कुछ खास विशेषताएं निम्नानुसार है।
- 1 न्यूनतम 24 हजार से 20 लाख रुपये तक का ऋण
- 2 बहुत ही कम ब्याज दरें
- 3 लोन लेने के लिए कोई वस्तु गिरवी नहीं रखनी पड़ेगी ना ही कोई गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी।
- 4 इस लोन के बाद SBI में आप सेकंड ऋण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं
- 5 न्यूनतम दस्तावेजीकरण
- 6 कोई भी छिपी हुई लागत नहीं
- 7 नाममात्र की प्रोसेसिंग फीस
- 8 केवल दैनिक रूप से घटती शेष राशि पर ब्याज दरें
SBI Personal Loan 2024 Eligibility
एसबीआई पर्सनल लोन 2024 के लिए अप्लाई करने हेतु आपको निम्नलिखित पात्रता पूरी करनी होगी।
- 1 ऐसे व्यक्ति जिनका एसबीआई या किसी अन्य बैंक में सैलरी अकाउंट हो।
- 2 व्यक्ति की न्यूनतम शुद्ध मासिक आय न्यूनतम 15000 रुपये
- 3 ईएमआई/एनएमआई अनुपात 50% से कम
- 4 निम्नलिखित में से किसी एक में काम करने वाले कर्मचारी –
- A केंद्रीय/राज्य/अर्ध सरकारें।
- B केंद्रीय और राज्य पीएसयू
- C कॉर्पोरेट (निजी और सार्वजनिक लिमिटेड)
- D राष्ट्रीय ख्याति के शैक्षणिक संस्थान
- 5 आयु सीमा – 21 वर्ष से 58 वर्ष
- 6 न्यूनतम 1 वर्ष का सेवा कार्य
- 7 आपके ऋण की आवश्यकता राशि न्यूनतम 24000 से अधिकतम 2000000 के बीच होनी चाहिए।
SBI Personal Loan 2024 Repayment Period
- एसबीआई पर्सनल लोन चुकाने के लिए चुकौती की न्यूनतम समय अवधि 6 महिने रखी गई है।
- वहीं लोन चुकाने के लिए अधिकतम समय अवधि 72 महिने (6 साल) तक रखी गई है।
- पूर्वभुगतान राशि पर 3% का पुनर्भुगतान शुल्क लागू किया गया है।
- यदि उसी योजना के अंतर्गत नए ऋण खाते की आय से खाता बंद किया जाता है तो कोई पूर्वभुगतान/फौजदारी शुल्क नहीं लगेगा।
SBI Personal Loan 2024 Documents Required
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- आयकर रिटर्न सीएलपी पर अपलोड करना होगा।
- पिछले 6 महीनों का बैंक खाता स्टेटमेंट सीएलपी पर अपलोड करना होगा।
- 2 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ
- पिछले महीने की वेतन पर्ची
- पहचान का प्रमाण और बैंक केवाईसी दिशानिर्देशों के अनुसार वर्तमान स्थायी पता।
- अधिकृत शाखा: आवेदक को सीएलपी पर अपनी वर्तमान पोस्टिंग या घर के नजदीक किसी भी एसबीआई शाखा का चयन करना होगा।
महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करके पाएं 6 लाख रुपये तक का ऋण
SBI Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare 2024 – एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाइ स्टेप नीचे दी गई है। व्यक्तिगत लोन के लिए आवेदन करने के बाद तुरन्त स्वीकृति प्रदान कर आपको आवश्यकता अनुसार 24000 से 20 लाख तक लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
- Step 1: एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/personal पर जाएं, होमपेज पर “Apply Now” पर क्लिक करें।
- Step 2: स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, यहां पर आपको “Register” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपना पूरा नाम दर्ज करें, इमेल आईडी, कैप्चा कोड दर्ज करके फिर मोबाइल नंबर डालकर “Send OTP” पर क्लिक करें।
- Step 3: ओटीपी वेरिफिकेशन करके रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद वापस आकर “Login” पर क्लिक करें।
- जिस ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से आपने रजिस्ट्रेशन किया था, वही ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें और फिर “Login” पर क्लिक करें और अपना एक पासवर्ड बनाये।
- Step 4: यदि आप SBI से पहली बार पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको अपना नया प्रोफाइल क्रिएट करना होगा।
- इसके लिए आप स्क्रीन पर “Profile Create” ऑप्शन पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपनी प्रोफाइल बनाये।
- Step 5: इसके बाद यहां आपको लोन के बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे,
- इनमे से आपको “Personal Loan” के सेक्शन में “Apply Now” पर क्लिक करना हैं। इसके बाद लोन लेने का कारण सलेक्ट करें और फिर “Proceed” पर क्लिक कर दें।
- Step 6: अब आपको अपना ITR यहां पर अपलोड करना है इसके बाद “Proceed” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- Step 7: नए पेज में आपको पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना है।
- Step 8: इसके बाद आपको मांगी गई बेसिक डिटेल्स यहां दर्ज करके फिर से आपको “Proceed” बटन पर क्लिक करना है।
- Step 9: आपका क्रेडिट डेटा प्राप्त करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा मेल आईडी पर एक OTP भेजा आएगा, वो ओटीपी डालकर “Verify” पर क्लिक करें।
- Step 10: विभिन्न स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आखिर में स्क्रीन पर पर्सनल लोन का खुलेगा, जहां पर आपको जितने रुपये का लोन चाहिए, वो लोन राशि सलेक्ट करें।
- फिर भेजा गया ओटीपी दर्ज करके “Verification” पर क्लिक करें।
- Step 11: नए पेज में लोन देने वाली विभिन्न बैंकों के ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां आपको उचित ब्याज दर के हिसाब से जिस बैंक से लोन लेना है उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्टेट, सिटी, पिन कोड नंबर इत्यादि जानकारी दर्ज करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म भर कर “Submit” पर क्लिक कर दें।
- Step 12: इतना करने के बाद आपको रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर लोन स्वीकृति का मेल प्राप्त हो जाएगा। पुष्टि के कुछ दिन बाद ही SBI Personal Loan Amount आपके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
SBI Personal Loan 2024 Apply Online
SBI Personal Loan Apply – | Click here |
SBI Official Website | Click here |
FAQ’s
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें 2024?
आपके पास पात्रता के अंतर्गत सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इसके बाद आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोन के सेक्शन में जाएं। फिर एसबीआई पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई पर्सनल लोन में कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है?
SBI Personal Loan के लिए अप्लाई करके आप न्यूनतम 24000 रुपये से अधिकतम 20 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।