PM Svanidhi Loan Ke Liye Apply Kaise Kare: पीएम स्वनिधि लोन एक विशेष माइक्रो क्रेडिट ऋण सुविधा है इसका पूरा नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि लोन है। इस सेवा को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय सरकार ने 1 जून 2020 को शुरू किया है। पीएम स्वनिधि लोन का मुख्य उद्देश्य उन स्ट्रीट वेंडर्स को किफायती कार्यशील केपिटल लोन उपलब्ध करवाना है, जिनकी आजीविका कोरोना महामारी और उसके दौरान लम्बे लॉकडाउन के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
इस योजना से स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका में वित्तीय सहायता कर उनकी जरुरतों को पूरा करने के लिए पहली लोन किस्त के रूप मे 10,000 से लेकर तीसरी लोन किस्त तक कुल 50,000 रुपये तक का माइक्रो क्रेडिट लोन दिया जाता है। इस सरकारी लोन योजना में 7% प्रति वर्ष की ब्याज दर सब्सिडी के जरिए नागरिकों को निर्धारित समय पर लोन जमा कराना होगा। पीएम स्वनिधि लोन योजना दिसंबर 2024 तक के लिए शुरू की गई है। इसमे सभी ऋणों के लिए ब्याज सब्सिडी का भुगतान मार्च 2028 तक करना होगा।
PM Svanidhi Loan Overview
योजना लागू की – | Ministry of Housing and Urban Affairs |
योजना की शुरुआत | 01 June 2024 |
लाभार्थी | छोटे व्यापारी व रेहड़ी लगाने वालों को ऋण |
लाभ राशि – | Rs.10,000- 50,000/- |
ब्याज दर | 7% |
ब्याज सब्सिडी भुगतान की अंतिम तिथि | मार्च 2028 |
आवेदन की अंतिम तिथि | दिसंबर 2024 |
पीएम स्वनिधि ऋण योजना क्या है?
यह एक सरकारी लोन योजना है इसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 1 जून 2020 को शुरू किया गया है। पीएम स्वनिधि लोन सर्विस का मुख्य उद्देश्य कोविड -19 महामारी से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स जिसमें, सड़क किनारे सब्जी, फल, कपड़े, फास्ट फूड, स्टेशनरी, खिलौने, नाई, मोची, धोबी अथवा अन्य विभिन्न प्रकार के ठेले अथवा रेहड़ी लगाने वाले विभिन्न छोटे व्यवसायी नागरिक शामिल हैं इनको आसान वर्किंग पूंजी ऋण प्रदान करना है।
जिससे कि स्ट्रीट वेंडर्स अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सके। यह लोन 7% ब्याज सब्सिडी के साथ दिया जाएगा। राष्ट्रीय सरकार की इस माइक्रो क्रेडिट योजना में पीएम स्वनिधि ने ‘समावेशी उद्यमिता’ को बढ़ावा देने में बहुत सहायता की है।
PM Svanidhi का पूरा नाम – प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना है। इस योजना में रेहड़ी लगाने वाले और छोटे व्यापारियों को वृद्धिशील किस्तों के रूप में अधिकतम 50,000 रुपये तक का ऋण दिया जाता है। यह लोन तीन किस्तों में दिया जाता है, जिसमें पहली किस्त 10,000 रुपये की, और दूसरी किस्त 20,000 रुपये की एवं इसके बाद तीसरी किस्त 50,000 रुपये की दी जाएगी। इसमें दूसरी किस्त उठाने के लिए हमेशा पहली किस्त का भुगतान समय पर करना होगा।
यहां हम आपको सरकार द्वारा शुरू की गई इस लोन योजना के लाभ, फायदे,पात्रता और ब्याज दर के साथ आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेंगे। जिससे आपको ऋण प्राप्त करने में बहुत सहायता मिलेगी। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको यहां दी गई सभी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। इसके बाद आपको विभिन्न किस्मों में दस से पचास हजार तक का लोन दिया जाएगा।
PM Svanidhi Loan Features – लाभ विशेषताएं
पीएम स्वनिधि लोन तीन किस्तों में न्यूनतम दस से पच्चास हजार तक दिया जाएगा। जिसकी विशेषताएं निम्नानुसार है-
- 1 पहली लोन राशि किस्त – अधिकतम ऋण अवधि 12 महीने तक के लिए 10,000 रुपये।
- 2 सेकंड लोन किस्त – अधिकतम समय 18 महिने के लिए 20,000 रुपये।
- 3 तीसरी ऋण की किस्त – अधिकतम ऋण अवधि समय 3 वर्ष (36 महिने) के लिए 50,000 रुपये।
Other Features
- ऋण चुकौती पर नकद वापसी प्रोत्साहन – इसमें अधिकतम 12 महिने में 1200 रुपये तक कैश बेक दिया जाएगा। हर महिने 100 रुपये का कैश बैक प्रोत्साहन दिया जाएगा।
- लोन ब्याज सब्सिडी दर – न्यूनतम 7% ब्याज प्रति वर्ष।
- यह एक संपार्श्विक मुक्त ऋण है इसमे आपको किसी भी सह-उधारकर्ता की आवश्यकता नहीं होगी।
- ना ही आपको कोई लोन लेने से पहले शुल्क जमा कराने की आवश्यकता है।
आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा केवल पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को पात्रता शर्तों को पूरा करने पर ही ब्याज सब्सिडी और कैशबैक का लाभ प्रदान किया जाएगा। अन्य नागरिक इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं।
PM Svanidhi Loan Eligibility Criteria
पीएम स्वनिधि ऋण योजना शहरी क्षेत्रों में विक्रय करने वाले सभी स्ट्रीट वेंडरों के लिए शुरू की गई है। इसमे निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले विक्रेताओं को पात्र मानते हुए लाभ प्रदान किया जाएगा-
- 1 शहरी स्थानीय निकायों (ULB) की ओर से जारी किए गए विक्रय प्रमाण पत्र अथवा पहचान पत्र रखने वाले स्ट्रीट वेंडर।
- 2 सर्वेक्षण के अंतर्गत ऐसे विक्रेता जिनकी पहचान तो कि गई है, लेकिन अभी उनके लिए विक्रय प्रमाण-पत्र जारी नहीं किए गए है।
- 3 वह स्ट्रीट वेंडर्स, जो यूएलबी की ओर से संचालित किए गए पहचान सर्वेक्षण से बाहर रह गए हैं या जिन्होंने यह सर्वेक्षण पूरा होने के बाद मे विक्रय कार्य शुरू किया है और जिनको यूएलबी या टाउन वेंडिंग कमेटी (TVC) ने इस कार्य का अनुशंसा प्रमाण पत्र (LOR) जारी किया है।
- 4 शहरी स्थानीय निकायों के भौगोलिक क्षेत्रों में विक्रय करने वाले आस-पास के विकास या अर्बन या ग्रामीण क्षेत्रों के विक्रेताओं को शहरी स्थानीय निकायों अथवा टीवीसी द्वारा इस कार्य के लिए अनुशंसा प्रमाण पत्र (LOR) जारी किया गया हो।
- 5 अगली ऋण किस्त में पात्र होने के लिए, बाद के लोन के लिए कम से कम पुनर्भुगतान की समय अवधि 6 महीने रखी गई है। यदि स्ट्रीट वेंडर लोन को समय से पहले ही चुका देता है, तो ऐसे में उसे अगली बड़ी लोन किस्त के लिए पात्र होने से पहले लोन के लिए निर्धारित की गई न्यूनतम पुनर्भुगतान अवधि तक प्रतीक्षा करनी होगी।
- 6 जिन विक्रेताओं ने इसी सम्बन्धित उद्देश्य अथवा कार्य के लिए किसी अन्य वित्तीय संस्थान से लोन ले लिया है, उन्हें इस योजना में पात्र नहीं माना जाएगा।
- 7 परिवार की मासिक आय अधिकतम 50 प्रतिशत तक होनी चाहिए, जिसमें सभी मौजूदा लोन के साथ ही अगले लिए जाने वाले लोन के लिए पुनर्भुगतान मूलधन और ब्याज दोनों समेत राशि शामिल हो।
PM Svanidhi Loan Scheme Age Limit
पीएम स्वनिधि ऋण योजना में आवेदन करने के समय न्यूनतम आयु सीमा 28 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा ऋण समाप्ति के समय तक 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
PM Svanidhi Loan Apply Fees & Charges
इस लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं नहीं लिया जाएगा। और ना ही सिक्युरिटी चार्ज के रुप मे कोई राशि ली जाएगी। लेकिन ब्याज दर के रूप मे लोन चुकाने की अवधि के बाद भी यदि आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपको 15% प्रति वर्ष ब्याज दर से यह लोन चुकाना होगा।
PM Svanidhi Loan Online Apply करने से पूर्व विशेष बातों का ध्यान रखें –
पीएम स्वनिधि लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आपको निम्नलिखित तीन बातों का ध्यान रखना होगा।
- 1 ऋण आवेदन की आवश्यकताओं को समझें – इस योजना में ऋण एप्लीकेशन फॉर्म (LAF) भरने के लिए आपके पास जरूरी जानकारियां और डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।
- 2 आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो- आपका मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर से जुड़ा हुआ होना अनिवार्य है। क्योंकि इसके बिना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान E KYC/Aadhaar Verification नहीं हो सकेगा। इससे आपको ULB से अनुशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त करने में भी सहायता प्राप्त होगी।
- 3 योजना के आपकी पात्रता जरूरी है – इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप स्ट्रीट वेंडर की निम्नलिखित 4 श्रेणियों में से किसी एक श्रेणी से होने चाहिए। आवेदन से पहले अपनी पात्रता और जरूरी दस्तावेजों को चेक करके रखें।
PM Svanidhi Loan का लाभ कौन-कौन उठा सकेंगे –
यदि इच्छुक नागरिक इनमे से किसी भी केटेगरी में आता है तो इस लोन स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं-
- मोची जुते ठीक करने वाला
- सड़क किनारे किताब/स्टेशनरी बेचने वाला
- पान की दुकान पनवाड़ी
- सड़क किनारे सब्जी का ठेका
- चाऊमीन/ब्रेड पकौड़ा/अंडा विक्रेता
- धोबी की दुकान
- फल की दुकान
- सड़क किनारे कपड़े बेचने वाला
- चाय का ठेला
- नाई की दुकान
- स्ट्रीट फूड विक्रेता
- फेरीवाला
- घोड़े बेचने वाला
- यदि आप इनमे से किसी श्रेणी से है तो इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
PM Svanidhi Loan Branch (पीएम स्वनिधि लोन देने वाली संस्थाएं)
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक,
- सूक्ष्म वित्त संस्थान और एसएचजी बैंक
- सहकारी बैंक
- लघु वित्त बैंक
- गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां
PM Svanidhi Loan योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड/पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- ULB/TVC प्रमाण पत्र
- SRN प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान इत्यादि।
Read Also – बिना किसी गारन्टी के मुद्रा लोन योजना में 10 लाख रुपये तक का फ्री लोन
PM Svanidhi Loan Ke Liye Apply Kaise Kare – पीएम स्वनिधि लोन ऑफलाइन आवेदन
पीएम स्वनिधि लोन के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी यहां चरण दर चरण दी गई है इसमे माध्यम से आप सरलता से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- चरण: 1 सर्वप्रथम आप पीएम स्वनिधि लोन योजना ऑफिशियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर चले जाएं। इस वेबसाइट का होमपेज इस प्रकार का दिखेगा-
- चरण: 2 होम पेज पर जाने के बाद पेज को थोड़ा उपर की ओर स्क्रोल करने पर ‘Planning To Apply For Loan’ लिखा हुआ दिखाई देगा, इसी के नीचे View More विकल्प पर क्लिक करें।
- चरण: 3 इसके पश्चात स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, इसमे तीन विभिन्न चरण दिखेंगे। इनमे पहले ही विकल्प ‘Understand the loan application requirements’ के नीचे की ओर नीले रंग में View/Download Form का विकल्प दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर पीएम स्वनिधि लोन योजना ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ दिख जाएगा।
- PM Svanidhi Loan Application Form में मांगी गई आवश्यक जानकारियां दर्ज करके जरूरी दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
- इसके बाद फोटो के लिए दिए गए कॉलम में अपनी फोटोग्राफ चिपकाकर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगाएं।
- अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को स्वनिधि लोन योजना से जुड़ी बैंक ब्रांच अथवा संस्था में जाकर जमा करा दें।
- आवेदन जमा कराते समय इसकी रसीद अवश्य प्राप्त करें।
PM Svanidhi Loan Ke Liye Apply Kaise Kare Online
पीएम स्वनिधि लोन ऑनलाइन अप्लाई के लिए आप यहां दी गई स्टेप बाइ स्टेप ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस को फॉलो कर सकते हैं।
- Step-1 सर्वप्रथम आप पीएम स्वनिधि लोन ऑफिशियल पोर्टल pmsvanidhi.mohua.gov.in पर विजिट करें, इसके बाद पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा।
- Step- 2 होमपेज पर आने के बाद यहां फोटो में बताई गई जगह पर 10 से 50 हजार तक के लिए दिए गए “Apply for loan” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- Step- 3 इसके बाद स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुलेगा, यहां अपने मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें फिर ‘Request OTP’ पर क्लिक करके अगले चरण में ओटीपी दर्ज करें और ‘OTP Verify’ बटन पर क्लिक करें।
- Step- 4 अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सभी चरणों के साथ एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको Do You have Aadhar Card के ऑप्शन में Yes पर क्लिक करके वेंडर केटेगरी में कार्य श्रेणी का चयन करना है।
- Step- 5 वेंडर कैटेगरी का चुनाव करने के पश्चात स्क्रीन पर वेंडर डिटेल्स का नया पेज खुल जाएगा। यदि आपने कैटेगरी A अथवा B में से किसी एक का चुनाव किया है तो आपको सर्वे रेफरेंस नंबर (SRN) दर्ज करना है। यदि आपको अपना SRN नंबर पता नहीं है तो आप इसके लिए वेंडर सर्वे सर्च पेज pmsvanidhi पर जाकर आवश्यक जानकारी दर्ज करके पता कर सकते हैं।
- Step- 6 वहीं अगर आपने कैटेगरी C अथवा D में से किसी एक का चुनाव किया है तो इसके लिए आपको फिर से दिए गए 2 विकल्पों में से एक का चुनाव करना होगा। इसके पश्चात आप “Next” के विकल्प पर क्लिक करें।
- Step- 7 अगले नए पेज में आपको अपना आधार नंबर ध्यानपूर्वक दर्ज करके I’M Not a Robot के बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद ‘Verify’ पर क्लिक कर देना है।
- Step- 8 इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर One Time Password (OTP) प्राप्त होगा। उस ओटीपी नंबर को यहां दर्ज करके Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इतना करने के बाद आपका आधार वेरीफाई प्रॉसेस पूरा हो जाएगा।
- Step- 9 आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीएम स्वनिधि लोन ऑनलाइन फॉर्म का पेज खुलेगा। इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी सही सही दर्ज करें और इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है।
- Step- 10 दस्तावेज अपलोड करने के बाद अगले पृष्ठ में दर्ज की गई सम्पूर्ण जानकारी दिखेगी। आपको इन विवरणों को ध्यानपूर्वक चेक करके “Submit” पर क्लिक कर देना है। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
इस प्रकार PM Svanidhi Loan Online Registration प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात सफलतापूर्वक पंजीकरण का मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।
PM Svanidhi Loan Useful ‘Links’
आवेदन का अंतिम अवसर | दिसंबर 2024 तक |
पीएम स्वनिधि लोन ऑनलाइन अप्लाई – | Click here |
पीएम स्वनिधि लोन ऑफलाइन फॉर्म – | Click here |
पीएम स्वनिधि लोन स्ट्रीट वेंडर सर्वे स्टेटस चेक – | Click here |
आधिकारिक पोर्टल – | Click here |
PM Svanidhi Loan Ke Liye Apply Kaise Kare – FAQ’s
प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना क्या है?
यह एक केन्द्रीय स्तर की योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के कारण परेशान हुए स्ट्रीट वेंडरों को अपनी आजीविका को फिर से शुरू करने के लिए आसान कार्यशील पूंजी ऋण उपलब्ध कराना है।
पीएम स्वनिधि लोन योजना में स्ट्रीट वेंडर कौन है?
कोई भी ऐसे नागरिक जो सड़क, गली या फुटपाथ पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर दैनिक उपयोग की वस्तुओं, माल, खाद्य पदार्थों अथवा अन्य किसी वस्तुओं का विक्रय करते है, उनके द्वारा बेची जाने वाली वस्तुओं में फल, सब्जियां, चाय, पकौड़े, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, ब्रेड, अंडे, परिधान, कपड़ा, खाद्य उत्पाद, किताबें अथवा स्टेशनरी इत्यादि कोई भी शामिल हैं और अन्य सेवाओं में मोची की दुकान, नाई की दुकान, पान की दुकान या धोबी की दुकान हो, इन नागरिकों को छोटे व्यापारी और रेहड़ी वाले अथवा स्ट्रीट वेंडर कहा जाता हैं।
पीएम स्वनिधि लोन में कितने रुपये मिलते हैं?
इस लोन योजना में न्यूनतम 10000 रुपये से अधिकतम 50000 रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
पीएम स्वनिधि लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?
PM Svanidhi Loan Scheme Apply प्रक्रिया के लिए लाभार्थियों के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, यूएलबी/टीवीसी प्रमाण पत्र, एसआरएन प्रमाण, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है।