Kotak Bank Se Personal Loan Kaise Le 2024: अपनी किसी भी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आप कोटक बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं व्यक्तिगत लोन एक प्रकार की वित्तीय सहायता है जिसका उपयोग व्यक्ति अपनी किसी भी व्यक्तिगत आर्थिक जरुरतों को पूरा करने के लिए बैंक द्वारा पात्रता के आधार पर दी जाती है।
इन वित्तीय जरुरतों में नया घर बनाना, पुराने घर की मरम्मत कराना, पारिवारिक छुट्टी की योजना बनाना, शादी अथवा पार्टी करना, देश विदेश ट्रेवल करना या कोई ऑनलाइन कोर्स करना इत्यादि शामिल हैं। इस लोन के लिए व्यक्ति ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि व्यक्ति अपनी पात्रता और आवश्यकता के आधार पर Kotak Bank से न्यूनतम 50000 रुपये से अधिकतम 40 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। महिंद्रा कोटक बैंक द्वारा न्यूनतम दस्तावेजों पर तुरन्त स्वीकृति के साथ लोन दिया जाता है।
प्रिय पाठकों, इस लेख में कोटक बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत जरूरी दस्तावेज, पात्रता मानदंड, ब्याज दरें, लोन पुनर्भुगतान अवधि और लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समेत सभी जरूरी जानकारियां शामिल हैं।
Kotak Bank Se Personal Loan Kaise Le 2024 Overview
Loan Provider | Mahindra Kotak Bank |
Loan Amount: | Mini. Rs.50,000/- Max. Rs.40,00,000/- |
Rate of Interest: | Min. 10.99% p.a. Max. 24% |
Loan Repayment Period: | Max. 60 Months (5 Yrs) |
Processing Charges | 0% to 6% of the loan amount |
Category | Kotak Mahindra Personal Loan |
कोटक बैंक पर्सनल लोन क्या है?
पर्सनल लोन एक ऐसी वित्तीय राशि है जो बैंकों द्वारा मौजूदा ग्राहकों, वेतनभोगी कर्मचारियों, स्व रोजगार वाले व्यक्तियों और बिजनेसमैन को पात्रता मानदंडों को पूरा करने पर उपलब्ध कराई जाती है। निम्नलिखित जरुरतमंद व्यक्तिगत लोन के अंतर्गत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से ऋण प्राप्त कर सकते है। इसके लिए ऋण देने वाली बैंक द्वारा पात्रता निर्धारित करने के लिए मुख्य रूप से आपका Credit Score और आपकी Monthly Income स्टेटस चेक किया जाता है। आप 60 महिने तक आराम से निर्धारित समान मासिक EMI किस्तों में अपना लोन न्यूनतम ब्याज राशि के साथ चुका सकते हैं।
ऐसे में व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु तुरन्त पैसा प्राप्त करने के लिए आपके पास कोटक बैंक पर्सनल लोन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेकर आप शादी, पार्टी, वेकेशन, नया वाहन खरीदना, मेडिकल इमरजेंसी, ट्रेवल और घर की मरम्मत सहित कोई भी खर्च आसानी से उठा सकते हैं। इस लेख में हमने कोटक बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, पर्सनल लोन पात्रता कैलकुलेटर और कोटक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें, इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है।
Kotak Bank Personal Loan Features & Advantages
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेकर आवेदक यहां बताए गए निम्नलिखित फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
- कोटक महिंद्रा व्यक्तिगत ऋण में ग्राहक न्यूनतम 50000 से अधिकतम 40,00,000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- इस लोन पर ब्याज दर न्यूनतम 10.99% से अधिकतम 24% तक लागू की गई है।
- आवेदक को लोन चुकाने के लिए न्यूनतम 12 महीने से अधिकतम 5 वर्ष तक का समय दिया जाता है।
- प्रॉसेसिंग शुल्क एवं स्टाम्प शुल्क लोन राशि का 0% से 6% तक लिया जाता है।
- Kotak Mahindra Personal Loan के लिए आप अपनी सुविधानुसार 24 घण्टे में कभी भी आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए आपको कोई भी किसी भी प्रकार का पेपर वर्क करने की आवश्यकता नहीं है।
- इस लोन के लिए न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष की आयु तक वाले कोई भी पात्रता प्राप्त व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Kotak Bank Personal Loan Documents Required
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदकों के पास सही और जरूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है क्योंकि सही जानकारी और जरूरी दस्तावेजों के बिना आप पर्सनल लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि वेतनभोगी और स्व रोजगार आवेदकों के लिए कौन कौनसे जरूरी दस्तावेज है जो आवेदन करने के लिए जरूरी है।
Kotak Bank Personal Loan Documents For Salaried Employees
- Identity Proof – पैन कार्ड या आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस।
- Address Proof – ड्राइविंग लाइसेंस या बिजली बिल या आधार कार्ड।
- Income Proof – फॉर्म न. 16 की कॉपी, पिछले 6 महीने की नवीनतम बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और सैलरी सर्टिफिकेट या उस अकाउंट की 6 महिने की सैलरी स्टेटमेंट जिसमें आपकी सैलरी जमा की जा रही है।
- Employment Proof – Govt Job का नियुक्ति पत्र अथवा कॉन्ट्रैक्ट पत्र, कर्मचारी आईडी कार्ड या कंपनी के एचआर की ईमेल आईडी या आधिकारिक पहचान पत्र।
- Photo – आवेदक की नवीनतम रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ।
- Other Details – मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, बैंक डायरी, हस्ताक्षर इत्यादि
Kotak Bank Personal Loan Documents For Self-Employed
- Identity Proof – पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र अथवा ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति।
- Income Tax Returns Proof – पिछले 2 से 3 वर्षों के आयकर रिटर्न का प्रूफ जो बिजनेसमैन और कर पूर्णता की पुष्टि करता है और ऋणदाता को उसकी वित्तीय स्थिरता के बारे में आश्वस्त करता है।
- Income Proof – पिछले 1 दो साल से स्व रोजगार से लगातार होने वाली कमाई का प्रमाण। व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज।
- Address Proof – पासपोर्ट या बिजली का बिल या आधार कार्ड की प्रति।
- Bank Statement – पिछले 6 महिने से 12 महीनें की नवीनतम बैंक स्टेटमेंट, जिसमे व्यावसायिक लेन-देन का विवरण शामिल हों।
- Office Address Proof – इनकॉर्पोरेशन डॉक्युमेंट्स
या पंजीकरण प्रमाणपत्र या MSMEs या जीएसटी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स या कमर्शियल स्थान की दुकान और स्थापना अधिनियम सर्टिफिकेट की प्रति। - Office Ownership Proof – कार्यालय रखरखाव बिल, प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट्स या कार्यालय के बिजली बिल की प्रति।
- Business Existence Proof – कंपनी रजिस्ट्रेशन लाइसेंस या टैक्स रजिस्ट्रेशन की प्रति।
- Photo – आवेदनकर्ता की नवीनतम रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ।
- Other Details – मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, हस्ताक्षर, बैंक डायरी इत्यादि
Kotak Bank Personal Loan Eligibility Criteria
पर्सनल लोन के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है।
- Age Limit: आवेदन के समय न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से कम और अंतिम EMI चुकाने तक व्यक्ति की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- Nationality: आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- Employment: किसी भी MNC, पब्लिक लिमिटेड कंपनी या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत होने के साथ ही न्यूनतम 1 वर्ष का नियमित कार्य अनुभव।
- Minimum Monthly Income –
- Kotak Bank Holder: कोटक महिंद्रा बैंक खाता धारक व्यक्ति होने की स्थिति में न्यूनतम मासिक आय 25000 रुपये होनी चाहिए।
- Other Bank Holder: अन्य बैंकों के खाता धारक व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 30000 रुपये होनी चाहिए।
- Kotak Bank Employee: कोटक बैंक के कर्मचारी होने की स्थिति में न्यूनतम मासिक आय 20000 रुपये होनी चाहिए।
- Credit Score: आवेदकों के पास लोन लेने के लिए एक्सीलेंट क्रेडिट स्कोर होना चाहिए।
- Education: आवेदनकर्ता कम से कम स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए।
- Other Eligibility: अन्य आवश्यक पात्रता आपको आवेदन करते समय अपने आप वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी।
अन्य पर्सनल लोन –
Kotak Bank Se Personal Loan Kaise Le 2024 – कोटक बैंक से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन 2024 के लिए स्टेप बाइ स्टेप अप्लाई कैसे करें? इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी यहां चरणबद्ध रूप में दी गई है। इसके जरिए आवेदक आसानी से Kotak Mahindra Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Step 1: सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोटक महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट kotak.com पर जाएं और “Apply Online” पर क्लिक करें।
- Step 2: इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप कोटक के ग्राहक है या नहीं, यदि आप कोटक बैंक होल्डर है तो “हाँ” पर क्लिक करें, फिर अपने मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके “Next” पर क्लिक करें।
- Step 3: फिर ओटीपी वेरिफिकेशन करके लोन की राशि, लोन लेने का कारण और लोन चुकाने की समय अवधि सलेक्ट करके PROCEED पर क्लिक करें।
- Step 4: अब स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा इसमे पात्रता के अनुसार मांगी गए आवश्यक विवरण को ध्यानपूर्वक भरें और आगे बढ़ें।
- Step 5: अपना प्राईमरी बैंक अकाउंट सलेक्ट करके Continue With Select Primary Account पर क्लिक करें, यदि आप किसी अन्य बैंक अकाउंट का उपयोग करना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करके बैंक डिटेल्स दर्ज करें।
- Step 6: अगले चरण में बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें और फिर Continue पर क्लिक कर दें।
- Step 7: अपना बैंक सलेक्ट करके कस्टमर आईडी और पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करें और मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें। इतना करने के बाद आपकी जानकारी बैंक कर्मचारियों द्वारा चेक करके सब कुछ सही पाए जाने पर अप्रूव्ड कर दी जाएगी।
- Step 8: अप्रूवल मिलने के बाद मेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर पर अप्रूव्ड लोन का मेसेज/मेल मिल जाएगा। उसमे दी गई लिंक अथवा PROCEED विकल्प पर क्लिक करके नॉमिनी से जुड़ी बैंक डिटेल्स और अन्य जानकारी दर्ज करें फिर PROCEED पर टैब करें।
- Step 9: कैमरा ऑप्शन पर क्लिक करके सेल्फि अपलोड करके मांगी जाने वाली परमिशन के लिए अग्रि करें फिर हस्ताक्षर अपलोड करें।
- Step 10: आधार नंबर दर्ज करते हुए Send OTP पर क्लिक करके ओटीपी दर्ज करें।
- Step 11: अंतिम चरण में “Submit” पर क्लिक कर देना है। इतना करते ही व्यक्तिगत लोन की राशि आपके बैंक खाते में तुरन्त ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इस प्रकार यहां दी गई एप्लीकेशन प्रॉसेस की सहायता से आप कोटक बैंक पर्सनल लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Kotak Bank Se Personal Loan Kaise Le 2024 – कोटक बैंक से पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन फॉर्म
ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन करने हेतु दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन करें।
- Step 1: सबसे पहले कोटक महिंद्रा की नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से संपर्क करें।
- Step 2: मैनेजर से व्यक्तिगत लोन का ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें।
- Step 3: फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- Step 4: इसके पश्चात पासपोर्ट आकार की फोटो के कॉलम में अपनी फोटो चिपकाए, इसके बाद आवेदनकर्ता अथवा आवेदक के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें।
- Step 5: सभी जरूरी दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छाया प्रति निकलवा कर फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- Step 6: भरें गए आवेदन पत्र को बैंक मैनेजर के पास जमा करवा दें और जमा रसीद प्राप्त कर लें।
- Step 7: अब बैंक कर्मचारियों द्वारा आपके दस्तावेज और पात्रता चेक की जाएगी, यदि आप पात्र हैं तो लोन अप्रूव्ड करके लोन की राशि आपके बैंक खाते में ऑनलाइन जमा कर दी जाएगी। आप चाहे तो लोन पेमेंट ऑफलाइन केश में भी प्राप्त कर सकते हैं।
Kotak Bank Personal Loan Online Apply
Kotak Mahindra Personal Loan Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Kotak Mahindra Personal Loan – FAQ’s
कोटक बैंक से कितने रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है?
पात्रता और लोन की आवश्यकता के अनुसार व्यक्ति न्यूनतम 50000 रुपये से अधिकतम 40,00,000 रुपये तक का Personal Loan ले सकते हैं। जिसे चुकाने के लिए अधिकतम 5 साल तक का समय दिया जाता है।
कोटक बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें क्या है?
Kotak Bank Personal Loan में 50 हजार से 40 लाख तक के लोन पर न्यूनतम 10.99% से अधिकतम 24% ब्याज दरें लागू की गई है।