ICICI Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Karen 2024: आईसीआईसीआई पर्सनल लोन में आवेदन करके आप न्यूनतम 50,000 रुपये से 50,00000 रुपये तक का इंस्टैंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। आप मेडिकल इमर्जेंसी, शादी, घर की मरम्मत, उपकरण और गैजेट, ट्रैवल और ऑनलाइन कोर्स सहित विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में ICICI Bank Personal Loan से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गई है। यदि आप लोन के लिए यहां दी गई सभी पात्रता को पूरा करते हैं तो हमारे द्वारा विस्तार से बताई गई आवेदन प्रक्रिया का अनुसरण करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। व्यक्तिगत लोन में आप फिक्स और पूर्व अनुमानित ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं, जिससे आपके मासिक भुगतान में स्थिरता सुनिश्चित होगी।
आईसीआईसीआई व्यक्तिगत ऋण के लिए आपको कम से कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, जिससे कि आपके लिए आवेदन प्रक्रिया आसान होगी और कागजी कार्रवाई की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही इस लोन के लिए आपको किसी गारंटर अथवा गारन्टी की भी आवश्यकता नहीं है।
ICICI Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Karen 2024 Overview
Loan Provider | ICICI Bank |
Loan Amount – | Mini. Rs.50,000/- Maxi. Rs.50,00000/- |
Apply Mode | Online |
Loan Tenure – | Mini. 12 Months (1 Year) Maxi. 72 Months (6 Years) |
Interest Rates | 10.80% to 16.15% per annual |
Loan Processing Charges | Upto 2% of loan amount |
ICICI Personal Loan Features & Benefits
आप किसी भी वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए कभी भी आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको इसके लिए कोई कागजी कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है। आप न्यूनतम दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन अप्लाई करके न्यूनतम 50000 रुपये से अधिकतर 5000000 रुपये तक का इंस्टैंट लोन ले सकते हैं।
आवेदन करते ही तुरन्त स्वीकृति के साथ लोन फंड का पूरा पैसा ऑनलाइन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लोन चुकाने के लिए आपको 1 साल से 6 साल का समय दिया जाता है। आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए कोई भी भारतीय निवासी जो सरकारी अथवा निजी किसी भी क्षेत्र में कर्मचारी है और जिसकी न्यूनतम मासिक इनकम 30,000 रुपये है, ऐसे नागरिक ICICI बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं 15 लाख रुपये तक का टर्नओवर वाले बिजनेसमैन भी बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ICICI Personal Loan Eligibility Criteria
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए केवल वेतनभोगी व्यक्ति और स्व-नियोजित अथवा व्यवसाय करने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इनके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।
ICICI Personal Loan Eligibility For Salaried
- आयु सीमा: वेतनभोगी श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम उपरी आयु 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- Net Salary: वेतनभोगी कर्मचारियों की न्यूनतम मासिक सैलरी 30000 रुपये होनी चाहिए।
- Experience: न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
- Note: – न्यूनतम वेतन की आवश्यकता ग्राहक की प्रोफाइल, कर्मचारी का प्रकार, आईसीआईसीआई बैंक के साथ संबंध इत्यादि के आधार पर अलग-अलग है।
ICICI Personal Loan Eligibility For Self -Employed Individuals
- Age Limit: वेतनभोगी श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम उपरी आयु 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- Loan Amount: स्व-नियोजित व्यक्ति अधिकतम 50 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- Business Vintage: वर्तमान व्यवसाय में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव और कुल 3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
- Note:- आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस इंस्टॉलमेंट लोन केवल स्वरोजगार अथवा बिजनेस करने वाले व्यक्तियों को ही प्रदान करता है।
ICICI Personal Loan Documents Required
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास न्यूनतम आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है। ICICI पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेजों में आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट अथवा सैलरी स्लिप जैसे दस्तावेज शामिल है। वहीं स्व-रोजगार अथवा बिजनेस करने वाले आवेदकों के लिए, जरूरी दस्तावेज अलग-अलग हो सकते हैं। पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले कृपया जरूरी डॉक्युमेंट्स अपने पास जरूर रखें।
आपको बता दें कि यदि आप ICICI बैंक के चुनिंदा ग्राहकों में से है तो ऐसे में आपको किसी भी दस्तावेजों की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि ICICI Bank Pre-approved Loan भी प्रदान करता है। इसमे एक बार आवेदन करने के बाद, लोन की राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में तुरंत ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाती है। वेतनभोगी और स्व रोजगार आवेदकों के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार है।
Documents For Salaried Employee
- 1 Identity and Address Proof: पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड/नरेगा जॉब कार्ड/राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर सर्टिफिकेट/आधार कार्ड (कोई एक)
- 2 Employment Proof: पिछले 3 महीने का नवीनतम बैंक स्टेटमेंट और पिछले 1 महीने की वेतन पर्ची।
- 3 Other Documents & Details: पासपोर्ट साइज का फोटो, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी इत्यादि।
Documents For Self-Employed
- 1 Identity and Address Proof: पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड/नरेगा जॉब कार्ड/राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर सर्टिफिकेट/आधार कार्ड (कोई एक)
- 2 Income Proof: पिछले दो वर्षों के लेखापरीक्षित वित्तीय विवरण और पिछले 6 महिने की नवीनतम बैंक स्टेटमेंट।
- 3 Office Address Proof: कार्यालय सम्बन्धित कोई दस्तावेज।
- 4 Business Continuity Proof: वर्तमान में सक्रिय बिजनेस का कोई एक प्रमाण।
- 5 Other Documents & Details: पासपोर्ट साइज का फोटो, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी इत्यादि।
ICICI Personal Loan Application Fees & Charges
ICICI बैंक द्वारा आकर्षक ब्याज दरों पर अधिक पर्सनल लोन अमाउंट और कम EMI प्रदान की जाती है। ICICI बैंक पर्सनल लोन पर लागू किए गए न्यूनतम चार्ज विवरणों के बारे मे ज्यादा जानने के लिए यहां दी गई जानकारी देख सकते हैं।
Loan Processing Charges: लोन अमाउंट का 2% तक लोन प्रॉसेसिंग चार्ज के रूप में काटा जाएगा।
- मूल बकाया राशि पर 3% चार्ज
- 12 EMI चुकाने के बाद शून्य चार्ज
- Cheque /AD/ECS bounce Charges / SAL OD (Late payment fees): 500 रुपये
- Repayment mode swap Charges: 500 रुपये
ICICI Personal Loan Interest Rates
ICICI पर्सनल लोन पर लागू ब्याज दरें उधार ली गई लोन राशि की वार्षिक लागत को दर्शाती हैं। ऋण देने वाली बैंक Interest Rates विभिन्न कारकों के आधार पर तय करते हैं, जिसमें आवेदकों की क्रेडिट योग्यता, क्रेडिट प्रोफाइल और उनकी बाजार स्थिति भी सम्मिलित है। आईसीआईसीआई पर्सनल लोन ब्याज दरें फिक्स है। पर्सनल लोन के लिए आवेदकों को प्रति वर्ष के हिसाब से 10.80% से 16.15% ब्याज चुकाना होगा।
ICICI Personal Loan Tenure Period
आईसीआईसीआई बैंक से आवेदक न्यूनतम 50,000 रुपये से लेकर अधिकतम 50,00,000 रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। और इस लोन को लोन राशि के आधार पर न्यूनतम 12 महीने की अवधि से लेकर 72 महीने (साल) तक की Repayment अवधि में आसान EMI किस्तों में चुका सकते है।
ICICI Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Karen 2024 Step By Step
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें 2024 स्टेप बाइ स्टेप? इसकी जानकारी के लिए आप यहां दिए गए विवरणों का अनुसरण कर सकते हैं। आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके तुरन्त स्वीकृति के साथ 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
- Step 1: सबसे पहले ICICI Personal Loan Online अथवा आईसीआईसीआई आधिकारिक वेबसाइट icicibank.com/personal पर जाएं।
- Step 2: एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आप अपनी लोन की राशि टाइप करें जितनी आपको चाहिए और उसके बाद यहां चुकौती अवधि चुने यानी कि आप कितने समय में यह लोन चुका सकते हैं फिर “Let’s Get Started” पर क्लिक करें।
- Step 3: इसके बाद आपको यहां अपना मोबाइल नंबर, पेन कार्ड नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके “I Agree” बॉक्स पर क्लिक करना है।
- Step 4: इसके बाद एक अगले पेज में एक आवेदन पत्र खुलेगा, जिसमें मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करें।
- Step 5: इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने है।
- Step 6: वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, वह ओटीपी यहां दर्ज करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
- Step 7: सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद कुछ समय में आपके लोन को तुरन्त स्वीकृति प्रदान कर लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
अन्य पर्सनल लोन –
- एचडीएफसी पर्सनल लोन में बिना पेपर वर्क अप्लाई करके पाएं ₹40,00000 तक का लोन
एसबीआई पर्सनल लोन में आवेदन करके पाएं बिना गारन्टी के न्यूनतम दस्तावेजों पर 20 लाख रुपये तक का ऋण
ICICI Personal Loan Apply Online
ICICI Personal Loan Apply | Click here |
ICICI Official Website | Click here |
ICICI Bank Personal Loan – FAQ’s
क्या मैं अपना ICICI पर्सनल लोन समय से पहले चुका सकता हूँ?
हां, आप कम से कम एक EMI के भुगतान के बाद अपने पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट या फोरक्लोज कर सकते हैं। हालांकि, पर्सनल लोन को फोरक्लोज करने पर कुछ अतिरिक्त शुल्क लागू किए गए गए हैं।
ICICI पर्सनल लोन अप्रूव्ड होने में कितना समय लगता है?
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के बाद न्यूनतम 3 कार्य दिवस (72 घंटे) के भीतर दस्तावेज और पात्रता जांच करके व्यक्तिगत लोन के लिए स्वीकृत प्रदान कर दी जाती है।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन में कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है?
ICICI Personal Loan में आवेदन करके आप न्यूनतम 50,000 रुपये से अधिकतम 50,00,000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।