WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024: कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप में BDS/MDS हेतु मिल रहे ₹75000, Deadline 31 अक्टूबर

Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड द्वारा कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित करने हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में स्टूडेंट्स को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक पहल है। इस छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहयोग करना है।

कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम में केवल मान्यता प्राप्त संस्थानों में किसी भी वर्ष में अध्ययनरत बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते है, इसके अलावा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) कोर्स के लिए अध्ययनरत अभ्यर्थी भी यह छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है। इस प्रोग्राम में चयनित स्टूडेंट्स को 75,000 रूपये की एकमुश्त सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे की स्टूडेंट अपने उच्च शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।

Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024
Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024

कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड द्वारा शुरू की गई छात्रवृत्ति में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी और अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है।

Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024 Overview

Scheme OrganizationColgate-Palmolive (India) Ltd.
Name Of SchemeColgate Keep India Smiling Scholarship
Apply ModeOnline
Last Date31 Oct 2024
BenefitsRs.75,000/-
BeneficiaryBDS & MDS Students
StateAll India
CategoryBDS & MDS Scholarship Programme

Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024 Benefits

  • कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024 में सलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को 75000 रूपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।
  • इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम में महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश राज्यों के आवेदकों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
  • कॉलगेट स्कॉलरशिप स्कीम में मिली छात्रवृत्ति राशि का उपयोग स्टूडेंट्स शैक्षणिक खर्चों के लिए कर सकेंगे,
  • जिसमें ट्यूशन फीस, भोजन, छात्रावास शुल्क, इंटरनेट, किताबें, स्टेशनरी और Online Learning इत्यादि खर्च शामिल हैं।

Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024 Eligibility Criteria

  • कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024 के लिए किसी भी राज्य के योग्य छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते है।
  • लेकिन इस छात्रवृत्ति के लिए महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश राज्यों के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदक MDS (Master of Dental Surgery Course) के लिए वर्तमान में मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययनरत होने चाहिए या फिर अभ्यर्थी BDS (Bachelor of Dental Surgery Course) के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत होने चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के BDS Students को अपने अंतिम सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • आवेदकों ने न्यूनतम 65% अंकों के साथ कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • आवेदनकर्ता स्टूडेंट्स के BDS में न्यूनतम 60% या इससे अधिक का स्कोर होना चाहिए।
  • स्टूडेंट्स किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी कॉलेज या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकित होने चाहिए।
  • आवेदक अभ्यर्थियों के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 8 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता भारत के नागरिकों होने चाहिए।

Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024 Document

Colgate Keep India Smiling Scholarship Online Apply प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण (फॉर्म 16A/सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/बीपीएल प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची में से कोई एक)
  • कॉलेज प्रवेश पत्र या कॉलेज आईडी कार्ड
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की Fees Receipt
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण (रद्द चेक या पासबुक कॉपी)
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मोबाईल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाण पत्र आदि।

Read Also – पीएम विश्वकर्मा लोन योजना क्या है और इसमे आवेदन से कैसे मिलेगा 3 लाख का लोन

How to Apply Online for Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024

Colgate Keep India Smiling Scholarship Scheme में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निक्नलिखि स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 2 अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहां पर नए उपयोगकर्ता के तौर पर पंजीकरण के लिए ‘Create an Account’ पर क्लिक करें।
  • Step: 3 अब पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 4 इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके ‘Login’ पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इतना करने के बाद ‘Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024’ का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • Step: 6 आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ”Start Application’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 7 इसके पश्चात एमडीएस अथवा बीडीएस छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आवश्यक सभी विवरण भरें।
  • Step: 8 अगले चरण में इस छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फॉर्म में अपलोड करें।
  • Step: 9 इसके अगले चरण में ”Terms and Conditions’ स्वीकार करें पर क्लिक करके ‘Preview’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 10 यदि आवेदन पत्र आपके द्वारा भरी गई जानकारी Preview स्क्रीन पर सही सही दिखाई दे रही हैं, तो इसके बाद आप आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।

Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024 Apply Online

Colgate Keep India Smiling Scholarship Apply Online
Telegram ChannelClick Here

Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024-25 – FAQ,s

कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024 में कितने रूपये मिलेंगे?

मान्यता प्राप्त संस्थान से Master of Dental Surgery Course (MDS) अथवा Bachelor of Dental Surgery Course (BDS) करने वाले स्टूडेंट्स को Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024-25 के तहत चयन होने पर 75000 रूपये एक साथ दिए जाएंगे।

कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024 की लास्ट डेट क्या है?

CKIS Scholarship 2024 के लिए योग्य एमडीएस और बीडीएस स्टूडेंट्स अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment