BYPL SASHAKT Scholarship 2024-25: BSES यमुना पावर लिमिटेड की ओर से शिक्षा में सहयोग के लिए पहल करते हुए BYPL SASHAKT Scholarship Program की शुरुआत की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों से आने वाले मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहयोग करना है। BYPL सशक्त स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत, जो स्टूडेंट्स दिल्ली के सरकारी संस्थानों में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं
ऐसी स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई जारी रखने और ग्रेजुएट डिग्री हासिल करने के लिए 30,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि BSES यमुना पावर लिमिटेड भारत की राजधानी दिल्ली में दिल्ली में स्थित एक बिजली वितरण कंपनी है। इन्होंने कॉरपोरेट सोशल जिम्मेदारी (CSR) पहल के रूप में, लाइसेंस प्राप्त क्षेत्र में आर्थिक रूप से पिछड़े और वंचित नागरिकों की स्थिति में परिवर्तन लाकर आर्थिक सहयोग करने के लिए BYPL Scholarship Yojana कार्यक्रम की शुरुआत की है।
बीवाईपीएल सशक्त छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले कोई भी गर्ल्स और बॉयज स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य स्टूडेंट्स को आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर 2024 या इससे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करना होगा। यमुना पावर लिमिटेड छात्रवृत्ति में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है।
BYPL SASHAKT Scholarship 2024-25 Overview
Scheme Organization | BSES Yamuna Power Limited (BSES) |
Name Of Scheme | BYPL SASHAKT |
Apply Mode | Online |
Last Date | 14 Nov 2024 |
Benefits | Rs.30,000/- |
Beneficiary | Under Graduate Students |
State | Delhi |
Category | Govt Scholarship Scheme |
BYPL SASHAKT Scholarship 2024-25 Benefits
BYPL सशक्त छात्रवृत्ति योजना में सलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को अधिकतम ₹30000 तक का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। छात्रवृत्ति की राशि BYPL के विचाराधीन स्टूडेंट्स को आर्थिक स्थिति और पात्रता को देखते हुए निर्धारित की जाएगी। बीवाईपीएल स्कॉलरशिप स्कीम में मिली छात्रवृत्ति राशि का उपयोग स्टूडेंट्स केवल शैक्षणिक खर्चों के लिए कर सकेंगे, जिसमें ट्यूशन फीस, भोजन, छात्रावास शुल्क, इंटरनेट, किताबें, स्टेशनरी और Online Learning इत्यादि खर्च शामिल हैं।
BYPL SASHAKT Scholarship 2024-25 Eligibility Criteria
बीवाईपीएल सशक्त छात्रवृत्ति योजना के लिए केवल दिल्ली के स्थाई निवासी स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते है।
- आवेदक दिल्ली के ही किसी सरकारी संस्थान में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होने चाहिए।
- स्टूडेंट्स ने पिछली कक्षा में कम से कम 55% एवं इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो।
- आवेदनकर्ताओं के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 6,00,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) कर्मचारियों के बच्चे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
Note: स्नातक कार्यक्रम के अंतर्गत Nursing/Para- Medical/B.Ed/ Engineering/CA Course करने वाले स्टूडेंट्स और केंद्रीय एवं पूर्वी दिल्ली क्षेत्रों के स्टूडेंट्स को इस छात्रवृत्ति में पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
BYPL SASHAKT Scholarship 2024-25 Document
BYPL SASHAKT Scholarship Online Registration करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:
- Previous Year Marksheet
- 10वीं Marksheet
- 12वीं Marksheet
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आधार कार्ड
- परिवार का वार्षिक आय प्रमाणपत्र
- कक्षा 10/12 एवं Books/Online Tutorials शिक्षा इत्यादि शिक्षा खर्चों का प्रमाण
- नवीनतम कॉलेज फीस रसीद
- आवेदक की बैंक खाता डायरी
- मोबाईल नंबर
- इमेल आईडी
- हस्ताक्षर
- निवास प्रमाण पत्र आदि।
How to Apply Online for BYPL SASHAKT Scholarship 2024-25
BYPL SASHAKT Scholarship Scheme में ऑनलाइन पंजीकरण करने आवेदक निम्नलिखित चरणों को ध्यानपूर्वक फॉलो करते हुए दोहरा सकते है।
- Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करें।
- Step: 2 अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहां पर नए उपयोगकर्ता के तौर पर पंजीकरण के लिए ‘Create an Account’ पर क्लिक करें।
- Step: 3 अब पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
- Step: 4 इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके ‘Login’ पर क्लिक करें।
- Step: 5 अब आपको ‘BYPL SASHAKT Scholarship’ आवेदन फॉर्म के पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- Step: 6 आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ”Start Application’ बटन पर क्लिक करें।
- Step: 7 इसके बाद छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आवश्यक सभी विवरण भरें।
- Step: 8 अगले चरण में इस छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- Step: 9 इसके पश्चात ‘‘Terms and Conditions’ स्वीकार करें और ‘Preview’ बटन पर क्लिक करें।
- Step: 10 यदि आपके द्वारा भरे गए सभी विवरण Preview स्क्रीन पर सही ढंग से दिखाई दे रहे हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें।
BYPL SASHAKT Scholarship 2024-25 Apply Online
BYPL SASHAKT Apply Online | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
BYPL SASHAKT Scholarship 2024-25 – FAQ,s
BYPL सशक्त छात्रवृत्ति 2024 में कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी?
BYPL Sashakt Scholarship 2024 में अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को 30000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
BYPL सशक्त स्कॉलरशिप 2024 की लास्ट डेट कब है?
BYPL Sashakt Scholarship Yojana के लिए उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 14 नवंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते है।