WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Thodu Loan Scheme 2024: ये सरकार बिना किसी ब्याज के दे रही है ₹ 10,000 का लोन, जाने पूरी योजना और आवेदन प्रक्रिया

Thodu Loan Scheme 2024: क्या आप भी आंध्र प्रदेश राज्य के रहने वाले है और आप अपने  बिजनैस या अन्य जरुरते के लिए बिना किसी ब्याज के ही पूरे ₹ 10,000 रुपयो का हाथों हाथ लोन प्राप्त करना चाहते है तो हम आपको, इस आर्टिकल की मदद से Thodu Loan Scheme 2024 के बारे मे बताना चाहते है  और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिल मे विस्तार से स्कीम की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस स्कीम का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

इस Thodu Loan Scheme 2024 मे हम, अप्लाई करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स  की जरुरत पड़ेगी और साथ ही साथ कुछ योग्यताओं  की भी जरुरत पड़ेगी जिसकी पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ना होगा ताकि आप जल्द से जल्द इस स्कीम मे अप्लाई कर सकें और इस स्कीम का लाभ प्राप्त करके अपना सतत व सर्वांगिन विकास  सुनिश्चित कर सकें।

Thodu Loan Scheme 2024
Thodu Loan Scheme 2024

Thodu Loan Scheme 2024

Name of the ArticleThodu Loan Scheme 2024
Type of ArticleLoan
Amount of Loan₹ 10,000
Amount of InterestInterest Free
Mode of ApplicationOnline
Article Useful ForAll of Us
Detailed Information of Thodu Loan Scheme 2024Please Read the Article Completely.

ये सरकार बिना किसी ब्याज के दे रही है ₹ 10,000 का लोन, जाने पूरी योजना और आवेदन प्रक्रिया – Thodu Loan Scheme 2024

आप सभी आंध्र प्रदेश राज्य के युवक – युवतियां जो कि, लोन प्राप्त करके अपना कोई काम या बिजनैस बढ़ाना या स्टार्ट करना चाहते है उन्हें हम, इस आर्टिकल की मदद से आंध्र प्रदेश सरकार की ” थोडू लोन स्कीम 2024 / Thodu Loan Scheme 2024 ” के बारे मे बताना चाहते हैे जिसके तहत आप आासानी से मनचाहा लोन प्राप्त कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

अपने सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे ना केवल Thodu Loan Scheme 2024 के बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको अप्लाई करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स और योग्यताओं  की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त करके ना केवल इस  थोडू लोन स्कीम मे अप्लाई कर सकें और ₹ 10,000 रुपय  तक का  लोन  प्राप्त कर सके।

Thodu Loan Scheme 2024 – लाभ व फायदें

अब हम, आपको इस थोडू लोन स्कीम 2024 के तहत हम, आपको  प्राप्त  होने वाले  लाभोंं सहित फायदों  के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु  कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Thodu Loan Scheme 2024 का लाभ हमारे सभी  आंध्र प्रेदश राज्य  के मजदूरो और लेबर्स  को प्रदान किया जायेगा,
  • इस योजना के तहत हमारे सभी मजदूर बिना किसी समस्या के ₹ 10,000 रुपय  तक का  लोन  प्राप्त कर सकते है वो भी  बिलकुल ब्याज फ्री,
  • इस योजना  के तहत प्राप्त  राशि  से आप अपना  बिजनैस बढ़ा सकते है और अधिक कमाई कर सकते है,
  • अन्त मे, इस स्कीम की मदद से आप सभी का  सतत व सर्वांगिन विकास  सुनिश्चित कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे बताया ताकि आप जल्द से जल्द इस स्कीम मे अप्लाई करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Thodu Loan Scheme 2024 – आवेदन करने हेतु क्या योग्यता चाहिए

इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको सहित युवाओं को बताना चाहते है कि, इस  थोडू लोन  के लिए अप्लाई करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक युवा, आंध्र प्रदेश राज्य का मूल निवासी  होना चाहिए,
  • आवेदक,  सड़क के किनारे या फिर फुटपाथ  पर अपना कोई छोटा – मोटा काम करता हो,
  • यदि आवेदक  ग्रामीण क्षेत्र  से आता है तो उसकी  सालाना आमदनी ₹ 1,20,000 रुपय  तक होनी चाहिए,
  • दूसरी तरफ यदि आवेदक,  शहरी क्षेत्र  मे रहता है तो उसकी  सालाना कमाई ₹ 1,44,000 रुपय होनी चाहिए,
  • आवेदक के पास  कम से कम 3 एकड़ से लेकर 10 एकड़ की सूखी भूमि होनी चाहिए,
  • आपके आधार कार्ड  से  मोबाइल नंबर  होना चाहिए,
  • पिछले 6 महिने का बैंक स्टेटमेंट,
  • युवा की आयु कम  से कम 18 साल होनी चाहिए,
  • आपके  आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक  होना चाहिए ताकि आप आसानी से E KYC  कर सकें आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करके आप आसानी से इस लोन योजना  मे अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैे।

थोडू लोन योजना 2024 – अप्लाई करने के लिए किन दस्तावेजोँ की पड़ेगी जरुरत

इस लोन  हेतु अप्लाई करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स  को  स्व – सत्यापित  करके  जमा  करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Residence Proof/ Domicile of Andhra Pradesh,
  • Aadhar Card or Voter Identity Card,
  • Caste Certificate,
  • Income Certificate,
  • Bank Account Details,
  • Applicant Business Related Details,
  • Any One Documents Related to Proof of Age :-
    • Voter Identity Card.
    • 10th Marksheet.
    • Birth Certificate.
    • Pension Card.

उपरोक्त सभी दस्तावेजों की मदद से आप आसानी से इस  स्कीम  मे  अप्लाई  कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Read Also – घर बनाने के लिए सरकार दे रही 50 लाख रुपए के साथ पीएम होम लोन सब्सिडी भी, ऐसे करें अप्लाई

How To Apply In Thodu Loan Scheme 2024

इस योजना मे अप्लाई करके लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Thodu Loan Scheme 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसके Official Website के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Click Here To Apply Online In Thodu Loan Scheme 2024  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा,
  • अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर को टाईप करना होगा प्रोसीड  के विकल्प पर क्लिक करना होेगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Apply Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले दस्तावेजों  को  स्व – सत्यापित  करके  स्कैन व अपलोड  हो गया और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके  इसकी स्लीप  प्राप्त कर लेनी चाहिए।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से आप आसानी से इस लोन योजना  के लिए अप्लाई  कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैे।

सारांश

इस आर्टिकल मे हमने, आप सभी आंध्र प्रदेश राज्य  के नागरिको सहित युवाओं को ना केवल Thodu Loan Scheme 2024 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से लोन योजना  मे अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से पूरी – पूरी  योजना  का लाभ प्राप्त कर सकें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें ।

डायरेक्ट लिंक्स

Direct Link To Apply OnlineClick Here
Telegram ChannelClick Here

FAQ’s – Thodu Loan Scheme 2024

What is the rate of interest for Jagananna Thodu?

The interest-free loans would be provided through banks to 3,95,000 small and marginal traders and artisans at the rate of ₹10,000 while ₹13.64 crore would be provided to 5.81 lakh of the total 16,73,576 beneficiaries as interest subvention, said a release issued by the Information and Public Relations (I&PR) on …

What is the Jagananna 10000 rupees scheme?

YSR Jagan Mohan Reddy, the chief minister of Andhra Pradesh, introduced the Jagananna Thodu Scheme on 25 November. Small merchants would receive the loan under this Scheme. The beneficiaries will get this loan without paying interest. The amount of the loan is ₹10,000.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment