Mudra Loan Ke Liye Apply Kaise Karen: आज के समय में कोई भी लोन लेने के लिए सबसे पहले गारन्टी मांगी जाती है लेकिन पीएम मुद्रा लोन योजना में आपको लोन के लिए कोई गारन्टी नहीं देनी होगी। बिना गारन्टी के 10 लाख रुपये तक का फ्री लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा कर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इस लेख में आपको पीएम मुद्रा योजना (PMMY) प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेजों से लेकर लोन प्राप्त करने तक की पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई है।
इस योजना की शुरुआत केन्द्रीय सरकार द्वारा 8 अप्रैल 2015 में गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त ऋण उपलब्ध कराने के लिए की है। इन ऋणों को ‘PMMY’ के अंतर्गत मुद्रा ऋण योजना के रूप में जाना जाता है। मुद्रा ऋण आरआरबी बैंकों, वाणिज्यिक बैंकों, एनबीएफसी बैंकों, लघु वित्त बैंकों और एमएफआई बैंकों द्वारा पात्रता पूरी करने पर दिए जाते हैं।
लोन लेने वाला व्यक्ति सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन लोन लेने के लिए उपर बताई गई किसी भी ऋण देने वाली संस्था बैंक मे जाकर संपर्क कर सकते हैं या फिर उद्यमी मित्र ऑफिशियल पोर्टल के जरिए लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। मुद्रा लोन योजना के तत्वावधान में, मुद्रा ने लाभार्थी सूक्ष्म इकाई, उद्यमी की वृद्धि एवं विकास और वित्त पोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘Shishu’, ‘Kishore’ और ‘Tarun’ नामक तीन उत्पाद तैयार किए हैं।
Mudra Loan – Overview
लोन राशि | Rs.50,000- 10 Lakh |
योजना शुरू की | सेंट्रल गवर्नमेंट |
योजना की शुरुआत | 08 April 2015 |
योजना के लाभार्थी | छोटे/लघु उद्यमी |
योजना का प्रकार | लोन योजना |
आधिकारिक पोर्टल | www.mudra.org.in |
PM Mudra Loan Yojana Kya Hai?
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना बिना गारन्टी के ऋण उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है। इस योजना में शिशु, किशोर और तरुण तीन प्रकार के ऋण प्रदान किए जाते हैं पीएम शिशु लोन योजना में लाभार्थियों को अधिकतम 50,000 रुपये तक का ऋण कवर प्रदान किया जाता है। पीएम किशोर लोन योजना में न्यूनतम 50,000 रुपये से अधिकतम 500000 रुपये तक का ऋण कवर उपलब्ध कराया जाता है।
और वहीं पीएम किशोर लोन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को न्यूनतम 5 लाख रुपये से अधिकतम 1000000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। आपको बता दें कि इस योजना में आवेदन के बाद मुद्रा सूक्ष्म उद्यमियों को सीधे ऋण नहीं दिया जाता है। मुद्रा लोन में आवेदन के बाद लाभार्थी को मुद्रा लोन आरआरबी बैंकों, वाणिज्यिक बैंकों, एनबीएफसी बैंकों, लघु वित्त बैंकों अथवा एमएफआई में से किसी एक नजदीकी शाखा कार्यालय में जाकर लोन की राशि प्राप्त करनी होगी।
Mudra Loan Benefits – योजना का संक्षिप्त परिचय
मुद्रा ऋण योजना (PMMY) भारतीय केंद्र सरकार द्बारा शुरू की गई एक लोन स्कीम है। इस योजना के जरिए प्रसंस्करण, विनिर्माण कार्य, व्यापार अथवा सेवा क्षेत्र में गैर-कृषि और कृषि क्षेत्र एवं आय पैदा करने वाले सूक्ष्म/लघु उद्यमों और 10 लाख रुपये तक की जरुरतों वाले नागरिकों को ‘Microloan/Credit Facility’ उपलब्ध की जाती है।
इन सूक्ष्म और लघु व्यवसायों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छोटे विनिर्माण कार्य के रूप में चलने वाले लाखों स्वामित्व एवं साझेदारी फर्म, दुकानदार, फल एवं सब्जी विक्रेता, सेवा क्षेत्र की इकाइयाँ, खाद्य प्रसंस्करण कर्ता, ट्रक ऑपरेटर, खाद्य सेवा इकाइयाँ, मरम्मत कार्य की दुकानें, मशीनरी ऑपरेटर, छोटे उद्योग, कारीगर एवं मजदूर और ऐसे ही अन्य हजारों कार्य शामिल हैं।
Mudra Loan Institution/Branch – केवल इन संस्थाओं में मिलेगा ऋण
मुद्रा लोन में इनमे से किसी नजदीकी शाखा कार्यालय में जाकर लोन की राशि प्राप्त करनी होगी।
- 1 आरआरबी बैंक
- 2 वाणिज्यिक बैंक
- 3 एनबीएफसी
- 4 लघु वित्त बैंक
- 5 एमएफआई
Mudra Loan Amount – पीएमजीएसवाई में तीन प्रकार की लोन सुविधा
मुद्रा लोन योजना में विभिन्न तीन प्रकार के निम्नलिखित ऋण उपलब्ध कराए जाते है
- 1 शिशु पीएमएमवाई योजना – ₹50,000/-
- 2 किशोर पीएमएमवाई स्कीम – ₹50,000- से रू. 5 लाख तक
- 3 तरुण पीएमएमवाई योजना – ₹5,00000- से रू. 10,00000/-
Mudra Loan Yojana Eligibility – मुद्रा लोन के लिए योग्यता
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित पात्रता अथवा योग्यता होनी आवश्यक है:
- 1 सबसे पहले आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- 2 वह भारत देश का स्थायी निवासी नागरिक होना चाहिए।
- 3 उधारकर्ता किसी भी बैंक का भुगतानचूककर्ता नहीं होना चाहिए।
- 4 आवेदन के लिए सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- 5 आवेदक लघु/सूक्ष्म व्यवसाय से जुड़े होने चाहिए।
- 6 न्यूनतम 10 लाख रुपये तक के ऋण की आवश्यकता हो।
- 7 आवेदनकर्ता गैर कृषि उद्यम अथवा 1 अप्रैल 2016 के बाद से सम्बन्धित कृषि गतिविधियों से जुड़े हों।
- 8 लाभार्थी आय सृजन गतिविधियों से जुड़े हों।
- 9 आवेदक विनिर्माण, व्यापार या सेवा कार्यों से जुड़े हों।
इस प्रकार आप PM Mudra Loan Online Apply के लिए यहां दी गई योग्यता अथवा पात्रता को पूरा कर दस लाख का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Mudra Loan Document – तीनों ऋण के लिए अलग अलग जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में शिशु, किशोर और तरुण स्कीम के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी है।
Shishu PMMY Yojana Required Documents
1 निवास प्रमाण पत्र – अड्रेस प्रूफ के रूप में आधार कार्ड या हाल ही का बिजली बिल या टेलीफोन का बिल या 30 दिन से कम पुरानी संपत्ति कर की रसीद या मूल निवास प्रमाणपत्र या मतदाता पहचान पत्र या सरकारी प्राधिकारी अथवा स्थानीय पंचायत या नगर पालिका की ओर से जारी किया गया प्रमाण पत्र या व्यक्ति, मालिक अथवा साझेदार का पासपोर्ट या बैंक खाता पासबुक या बैंक अधिकारियों द्वारा विधिवत सत्यापित नवीनतम खाते की डिटेल्स इत्यादि में से कोई एक दस्तावेज जरूरी है।
2 पहचान प्रमाण पत्र – अपनी पहचान साबित करने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या सरकारी अधिकारी द्वारा जारी किया गया कोई अन्य फोटो पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक की स्वयं सत्यापित प्रति होनी चाहिए।
3 खरीदी जाने वाली मशीनरी अथवा अन्य चीजों का कोटेशन।
4 आवेदक के 6 माह से कम पुराने नवीनतम पासपोर्ट आकार के 4 फोटोग्राफ।
5 व्यावसायिक उद्यम का पहचान प्रमाण या स्थायी पते का प्रमाण पत्र और व्यावसायिक इकाई से सम्बन्धित पते का प्रमाण यदि आपके पास हो और स्वामित्व से जुड़े अन्य लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाणपत्र अथवा अतिरिक्त जरूरी दस्तावेजों की छाया प्रति।
6 अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग अथवा अल्पसंख्यक आप जिस केटेगरी से है उस केटेगरी का जाती प्रमाण पत्र।
7 मशीनरी का विवरण, वस्तु आपूर्तिकर्ता का नाम, मशीनरी और खरीदी जाने वाली वस्तुओं की कीमत का विवरण।
Kishore/Tarun PMMY Required Documents – किशोर/तरुण मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
किशोर/तरुण पीएमएमवाई का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है:
- 1 अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग अथवा अल्पसंख्यक आप जिस केटेगरी से है उस केटेगरी का जाती प्रमाण पत्र।
- 2 व्यावसायिक उद्यम की पहचान का प्रमाण पत्र या स्थायी पते का प्रमाण पत्र और व्यवसाय इकाई के स्वामित्व के पते अथवा पहचान के लिए लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाणपत्र अथवा अन्य सम्बन्धित दस्तावेजों की छाया प्रति।
- 3 यदि आपके पास हो तो पिछले छह महीने से कम पुराना वर्तमान बैंकर से खाते का विवरण।
- 4 उधारकर्ता किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
- 5 कार्यशील पूंजी सीमा के मामले में 1 वर्ष के लिए और सावधि ऋण के मामले में ऋण की अवधि तक के लिए ₹2 लाख अथवा उससे अधिक के सभी मामलों में लागू अनुमानित बैलेंस शीट।
- 6 आयकर या बिक्री कर रिटर्न इत्यादि के साथ ₹2 लाख और उससे अधिक के सभी मामलों में लागू इकाई की पिछले दो वर्षों की बैलेंस शीट।
- 7 आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि तक चालू वित्तीय वर्ष के दौरान की गई बिक्री का प्रमाण।
- 8 यदि आपके पास किसी तीसरे पक्ष की गारंटी नहीं है, तो ऋणदाता द्वारा निवल संपत्ति का पता लगाने के लिए निदेशकों और साझेदारों सहित परिसंपत्तियों और देनदारियों का विवरण मांगे जा सकते है।
- 9 प्रस्तावित परियोजना के लिए परियोजना रिपोर्ट जिसमें आर्थिक और तकनीकी व्यवहार्यता का विवरण शामिल किया गया है।
- 10 कंपनी के एसोसिएशन के लेख अथवा साझेदारों के साझेदारी विलेख का प्रमाण।
- 11 आवेदक के 6 माह से कम पुराने नवीनतम पासपोर्ट आकार के 4 फोटोग्राफ।
- 12 पहचान प्रमाण पत्र – अपनी पहचान साबित करने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक की स्व प्रमाणित छायाप्रति।
- 13 निवास प्रमाण पत्र – पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड या हालिया बिजली बिल/टेलीफोन का बिल या मूल निवास प्रमाणपत्र या मतदाता पहचान पत्र या बैंक खाता पासबुक में से कोई एक दस्तावेज की स्व प्रमाणित प्रति।
एसबीआई पर्सनल लोन में आवेदन करके पाएं बिना गारन्टी के न्यूनतम दस्तावेजों पर 20 लाख रुपये तक का ऋण
महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करके पाएं 6 लाख रुपये तक का ऋण
Mudra Loan Ke Liye Apply Kaise Karen Online Step by Step – मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
जो भी नागरिक मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और इसके लिए जानना चाहते हैं कि “Mudra Loan Ke Liye Apply Kaise Karen” तो वह नागरिक मुद्रा ऋण के लिए निम्नलिखित चरणों में Step By Step ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- चरण: 1 मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल का मुख्यपृष्ठ कुछ इस प्रकार दिखेगा –
- चरण: 2 होमपेज पर जाने के बाद आपको यहां Mudra Loans के सेक्शन में “Apply Now” के विकल्प पर क्लिक करना होगा –
- चरण: 3 इसके बाद में स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। इसमे आपको खाली जगह में पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी फिर “Generate OTP” को दबाना होगा।
- यह पेज कुछ इस प्रकार से दिखेगा –
- चरण: 4 ओटीपी जनरेशन के बाद आपके सामने स्क्रीन पर इस प्रकार का नया पेज खुलेगा –
- चरण: 5 इस पृष्ठ में आपको उस राशि चुनाव करना होगा जितने रुपये का आप मुद्रा लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
- अमाउंट चुनने के बाद अगला पेज आवेदन पत्र का ऐसा दिखेगा –
- चरण: 6 मुद्रा ऋण ऑनलाइन फॉर्म मे आपको पूरी जानकारी भरनी होगी।
- जानकारी के बाद स्कैन किए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आपको “Submit” के विकल्प पर विकल्प करना होगा।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में मुद्रा ऋण राशि जमा होने का बधाई संदेश स्क्रीन पर कुछ तरह से दिखेगा –
मुद्रा लोन ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आप कुछ इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं और आसानी से 50000 रुपये से 10,0000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Mudra Loan Ke Liye Apply Kaise Karen Offline – ऑफलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
वह नागरिक जो ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करके मुद्रा लोन लेना चाहते हैं। उनके लिए हमने यहाँ ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने की स्टेप बाइ स्टेप एप्लीकेशन प्रॉसेस बताई है, जो इस प्रकार है-
- Step: 1 पीएम मुद्रा लोन योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रति निकलवा लेनी होगी।
- Step: 2 इसके बाद इस लोन से सम्बन्धित किसी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना होगा।
- Step: 3 बैंक शाखा में जाने के बाद आपको वहां पर पीएम मुद्रा योजना ऐप्लिकेशन फॉर्म लेना होगा। आवेदन पत्र कुछ ऐसा दिखेगा-
- Step: 4 इस एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारियां साफ स्पष्ट और बड़े बड़े अक्षरों में भरनी होगी और निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करने होंगे।
- Step: 5 सभी दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रति आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करके फोटो के लिए बने आईकन में फोटो चिपका देनी होगी।
- Step: 6 मुद्रा लोन फॉर्म भरने के बाद इसे आपको सम्बन्धित बैंक ब्रांच मैनेजर के पास जमा कराना होगा और याद से आवेदन पत्र जमा कराने की रसीद प्राप्त करनी होगी।
इस प्रकार आप यहां बताए गए तरीके से आसानी से ऑफलाइन माध्यम से मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन जमा करा सकते हैं।
इस लेख का सारांश
इस लेख में हमने ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से “Mudra Loan Ke Liye Apply Kaise Karen” के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही हमने इस योजना की विशेषताओं, इस योजना में मिलने वाली धन राशि और इसके लिए आवश्यक पात्रता विवरणों के बारे में भी बताया है।
हमें उम्मीद है कि मुद्रा लोन प्राप्त करने के इच्छुक नागरिकों को इस लेख से ऑफलाइन/ऑनलाइन तरीके से आवेदन करके ऋण प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। अन्य व्यक्तियों की सहायता के लिए आप इस लेख को दूसरों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। !!धन्यवाद!!
Mudra Loan Online Registration के लिए उपयोगी आवेदन लिंक
आधिकारिक पोर्टल – Click here
पीएमएमवाई ऑनलाइन आवेदन – Click Here
Home Page – Click here
FAQ’s for Mudra Loan Ke Liye Apply Kaise Karen?
मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
PMMY Scheme – में लोन लेने के इच्छुक नागरिक इस योजना से सम्बन्धित ऑफलाइन नजदीकी बैंक शाखा में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा घर बैठे मुद्रा लोन ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मकान के दस्तावेज, व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज, अड्रेस और पहचान प्रमाण दस्तावेज, पैन कार्ड और आधार कार्ड सम्बन्धित जरूरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ कौन उठा सकते हैं?
PM Mudra Loan Yojana में न्यूनतम 18 वर्ष की उम्र से उपर के नागरिक जो भारत के नागरिक हैं। वह किसी भी बैंक के डिफॉल्टर नहीं हैं। लघु/सूक्ष्म व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति जिन्हें 10 लाख रुपये के ऋण की आवश्यकता है और कृषि उद्यम अथवा गैर कृषि उद्यमों से जुड़े नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।