HDFC Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare 2024: आपके घर में शादी हो, छुट्टियाँ मनानी हो, पुराने घर की मरम्मत करवानी हो या फिर चिकित्सा जैसी कोई अप्रत्याशित आपात स्थिति हो, अब किसी भी जरूरत के लिए आप झटपट एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
पर्सनल लोन के लिए आप घर बैठे न्यूनतम दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करके अपनी वित्तीय जरुरतों को पूरा कर सकते हैं। क्योंकि एचडीएफसी में आपके आवेदन करने के बाद तुरन्त स्वीकृति प्रदान कर आपको लोन दिया जाता है।
बता दें कि बिल्कुल लॉ इंटरेस्ट रेट के साथ आप 4000000 रुपये तक का एचडीएफसी ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं। पर्सनल लोन के लिए आपको कोई पेपर वर्क करने की भी आवश्यकता नहीं है।
HDFC Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare 2024 Overview
Loan Provider | Housing Development Finance Corporation (HDFC) |
Repayment Tenure | 5 Years |
Interest Rate | Competitive |
Loan Amount | ₹50,000 से ₹40 लाख तक |
Processing Charge | Minimum |
Apply Mode | Online |
EMI Starting | Rs.1,829/- Lakh |
HDFC Personal Loan Features & Benefits
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन में न्यूनतम दस्तावेजों के साथ अप्लाई करके आप मिनटों में 40 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। एचडीएफसी प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए ब्याज दरें प्रतिस्पर्धी रखी गई है। इस लोन का आप 60 महिने (5 साल) तक आसान EMI किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।
एचडीएफसी पर्सनल लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको कोई भाग दोड़ करने की आवश्यकता नहीं है ना ही आपको कोई पेपर वर्क करना होगा, बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके तुरन्त स्वीकृति के साथ तत्काल लोन ले सकते हैं। बैंक कर्मचारी और मौजूदा ग्राहकों में अतिरिक्त अन्य ग्राहक बैंक द्वारा दस्तावेजीकरण और वेरिफिकेशन प्रॉसेस के दौरान 4 कार्य दिवस के भीतर व्यक्तिगत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
HDFC Personal Loan Eligibility Criteria
एचडीएफसी व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:
- 1 आवेदकों की आयु न्यूनतम 21 से 60 के बीच होनी चाहिए।
- 2 व्यक्ति निजी सीमित कम्पनी के कर्मचारी या केन्द्रीय, राज्य अथवा स्थानीय निकायों सहित किसी सार्वजनिक क्षेत्रीय कम्पनी में कर्मचारी होने चाहिए।
- 3 लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति ने कम से कम दो साल तक नौकरी की हो, जिसमें वर्तमान कर्मचारी के साथ कम से कम 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
- 4 आवेदनकर्ता की हर महिने की शुद्ध कमाई कम से कम 25000 रुपये तक होनी चाहिए।
- 5 व्यक्ति आवेदन प्रॉसेस के सभी नियमों को पूरा करता हो।
HDFC Personal Loan Amount – एचडीएफसी से अधिकतम कितना लोन मिल सकता है?
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन न्यूनतम 50,000 लाख रुपये तक दिया जाता है। लेकिन, ग्राहक लोन की आवश्यकता के आधार पर और अपनी पात्रता मानदंडों के अनुसार अधिकतम 40,00000 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
HDFC Personal Loan Interest Rates
आवास विकास वित्त निगम एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के लिए ब्याज दरें निश्चित है। जिसके अनुसार आपको न्यूनतम 10.75% से अधिकतम 24.00% तक निश्चित ब्याज दर का भुगतान करना होगा। एचडीएफसी बैंक द्वारा घटती शेष राशि पर निश्चित ब्याज दर लागू किया जाता है।
HDFC Personal Loan Fees & Charges
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको लोन राशि के मुताबिक प्रॉसेसिंग फीस के रूप न्यूनतम 4999 और जीएसटी चार्ज देना होगा। बैंक को लोन की प्रक्रिया और स्वीकृति के दौरान कुछ चार्ज लगता है, इसलिए उसी के अनुसार न्यूनतम एवं अधिकतम प्रॉसेसिंग शुल्क लिया जाता है।
HDFC Personal Loan Documents
- Identity Proof – पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड
- Address Proof – आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट
- Employees Documents – यदि आप एक नौकरीपेशा इंसान है तो इसके प्रमाण के लिए आपको पिछले 3 महीनें का बैंक स्टेटमेंट देना होगा।
- Other Documents – नवीनतम फॉर्म नंबर 16, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी
अन्य पर्सनल लोन –
- महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करके पाएं 6 लाख रुपये तक का ऋण
- एसबीआई पर्सनल लोन में आवेदन करके पाएं बिना गारन्टी के न्यूनतम दस्तावेजों पर 20 लाख रुपये तक का ऋण
HDFC Personal Loan Ke Liye Apply Kaise Kare 2024 – एचडीएफसी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
हमने यहाँ HDFC Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी चरणबद्ध तरीके से बताने का प्रयास किया है। आप व्यक्तिगत लोन के लिए दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं।
- Step 1: सर्वप्रथम आप एचडीएफसी पर्सनल लोन ऑफिशियल वेबसाइट hdfcbank.com/personal पर क्लिक करें। इसके बाद होमपेज पर “APPLY ONLINE” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step 2: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यदि आप जॉब करते हैं तो “Salaried” विकल्प चुने और यदि आप कोई व्यापार अथवा बिजनेस करते हैं तो “Self Employed/Business” विकल्प पर क्लिक करें।
- Step 3: एक ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, और नीचे दिए सिक्युरिटी बॉक्स में से किसी एक को सलेक्ट करके “View Loan Eligibility” पर क्लिक करें।
- Step 4: अगले चरण में दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वो डालकर “Submit OTP” पर क्लिक करें।
- Step 5: अब एक फॉर्म खुलेगा यहां पर आप अड्रेस, पेन कार्ड नंबर, पिन कोड और अन्य सभी मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करके “Continue” पर क्लिक कर दें।
- Step 6: फिर आपको अपनी आवश्यकता अनुसार कितना लोन चाहिए वो राशि सलेक्ट करके एक ओटीपी आएगा वो दर्ज करें।
- Step 7: अगले चरण में आप किस कारण से लोन ले रहे हैं वो कारण यहां सलेक्ट करें फिर वेरिफिकेशन पर क्लिक कर दें।
- Step 8: सभी स्टेप्स पूरे होने के बाद “Submit” पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर सफलतापूर्वक आवेदन पूरा होने का मैसेज आ जाएगा।
- अगले 4 कार्यदिवस में आपके दस्तावेज और पात्रता की जांच के बाद लोन स्वीकृति के साथ ही लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
HDFC Personal Loan Apply Online
HDFC Personal Loan Apply – | Click Here |
Official Website | Click Here |
HDFC Personal Loan – FAQ’s
एचडीएफसी पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
HDFC Bank Personal Loan का लाभ उठाने के लिए आपको केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। पात्रता को पूरा करने पर, आपको स्वीकृत राशि, ऋण की अवधि और ब्याज दर के साथ एक प्रपोजल दिया जाएगा। एक बार जब वह प्रस्ताव एक्सेप्ट कर लेते हैं, उसके बाद लोन की राशि तुरंत आपके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी।
मुझे एचडीएफसी बैंक से अधिकतम कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
व्यक्ति अपनी पात्रता और आवश्यकता के अनुसार न्यूनतम 50,000 रुपये से अधिकतम 40,00000 रुपये तक का HDFC Bank Personal Loan बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
मैं अपना एचडीएफसी पर्सनल लोन कैसे चुका सकता हूँ?
आप HDFC Personal Loan का भुगतान ECS के माध्यम से समान मासिक किस्तों EMI के रूप में कर सकते हैं अथवा EMI राशि आपके एचडीएफसी बैंक अकाउंट से हर महिने अपने आप डेबिट कर ली जाएगी। लेकिन इसके लिए आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए।